जौनपुर
सिंगरामऊ थाने में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित
सिंगरामऊ (जौनपुर)। शासन के निर्देशानुसार सिंगरामऊ थाना परिसर में रविवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष ने परिजनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
कार्यक्रम के दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उनकी कुर्बानियों की वजह से ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों मनमोहन उपाध्याय, हूबेराज यादव, आदित्य मोहन उपाध्याय और लालचंद्र यादव (सभी निवासी ग्राम गोनौली, थाना सिंगरामऊ) को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम शाम 5:00 बजे आयोजित हुआ। परिजनों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया, लेकिन किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। थाना परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह से परिजनों ने खुशी जाहिर की। समारोह में पुलिसकर्मियों सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।