Connect with us

गाजीपुर

सादात में पुलिस-विद्यार्थी अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम संपन्न

Published

on

सादात (गाजीपुर) जयदेश। युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय और उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे पुलिस-विद्यार्थी अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम के द्वितीय चरण के अंतर्गत बापू महाविद्यालय सादात के चयनित छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिल रहा है।

सादात थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र राम मिश्रा ने एक शिक्षक के रूप में इन छात्रों को पुलिस विभाग के कार्यों और उनकी प्रक्रिया को समझाया। यह कार्यक्रम छात्रों के संज्ञानात्मक और सामाजिक कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मंजीत शर्मा, कविता, सोनी प्रजापति और शुभम यादव को इस कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया है। हालांकि, शुभम यादव कुछ कारणों से कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे। डॉ. सिंह ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को कानून व्यवस्था, आपराधिक अनुसंधान, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराध, मानव तस्करी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की जा रही है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को न केवल पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को समझने का अवसर देना है, बल्कि यह उनके भविष्य में भी सहायक सिद्ध होगा। डॉ. त्रिवेणी सिंह ने कहा, “पुलिस की मेहनत और कार्यों को वह सराहना नहीं मिलती, जो उन्हें मिलनी चाहिए। यह कार्यक्रम पुलिस और समाज के बीच की खाई को पाटने का एक प्रयास है।”

Advertisement

कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह और जागरूकता का वातावरण बना हुआ है, जो भविष्य में पुलिस और समाज के बीच बेहतर संवाद की दिशा में सहायक साबित हो सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa