Connect with us

मिर्ज़ापुर

साइबर क्राइम टीम की तत्परता से पीड़ित को वापस मिले रुपये

Published

on

मीरजापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, थाना जिगना की साइबर क्राइम टीम ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी से संबंधित 71,999 की राशि पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, जो कि एक पशु डॉक्टर हैं और बिहसड़ा खुर्द के निवासी हैं, ने 17 जनवरी 2025 को थाना जिगना में एक शिकायती पत्र दिया था। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन खरीदारी के दौरान उनके क्रेडिट कार्ड से 71,999 की ठगी की गई।

उक्त घटना के संबंध में थाना जिगना में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, सोमेन बर्मा के निर्देश पर और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में जिगना पुलिस ने मामले की जांच तेज़ी से की।

साइबर क्राइम टीम ने विवेचना के दौरान ठगी की गई राशि को रोकते हुए इसे पीड़ित के बैंक खाते में वापस करवा दिया। जैसे ही पैसा खाते में वापस आया, आवेदक कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने थाने में आकर मीरजापुर पुलिस के अधिकारियों और साइबर क्राइम टीम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa