गाजीपुर
सर्वेश बिल्डिंग मैटेरियल और सीमेंट स्टोर का भव्य उद्घाटन
शादियाबाद (गाजीपुर)। शादियाबाद थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में बिल्डिंग मटेरियल और सीमेंट की दुकानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में आज सर्वेश बिल्डिंग मैटेरियल स्टोर का उद्घाटन प्रोपाइटर सर्वेश यादव के पिता ने विधिपूर्वक अपने हाथों से किया। इस मौके पर परिवार के सदस्य एकत्रित हुए और पूजा-अर्चना की। साथ ही, पिता ने पुत्र सर्वेश को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनका कारोबार निरंतर बढ़े और सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।
जब इस उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में जयदेश के पत्रकार अनुराग यादव ने सर्वेश यादव से पूछा कि आमतौर पर बड़े उद्घाटन समारोहों में प्रमुख अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है, तो आपने इस तरह के व्यक्तिगत और पारिवारिक उद्घाटन का विचार क्यों किया, तो प्रो. सर्वेश यादव ने जवाब दिया, “यह महाकुंभ का समय चल रहा है। मैंने हमेशा अपने माता-पिता को आदर्श माना है और इनकी कृपा से ही आज मैं यहां तक पहुंचा हूं। हमने सोचा कि लोग कुंभ का स्नान कर रहे हैं, तो क्यों न इस पवित्र समय में अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर इस दुकान का उद्घाटन किया जाए।”
इस उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रो. सर्वेश यादव ने बताया कि उनकी दुकान पर बालू, गिट्टी, सीमेंट, छड़ आदि की बिक्री शुरू हुई है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अपनी दुकान को ईमानदारी से चलाकर एक नई मिसाल कायम करेंगे और इस क्षेत्र में एक नई पहचान बनाएंगे।