जौनपुर
सरकारी आवासों पर लटके ताले, अधिकारी मुख्यालय में बसा रहे ठिकाना

मड़िहान (मिर्जापुर)। सरकार के स्पष्ट आदेशों के बावजूद मड़िहान तहसील के अधिकारी अपने पोस्टिंग स्थल पर रहने की बजाय मुख्यालय में डेरा जमाए रहते हैं।
संवेदनशील मामलों में तत्काल पहुंचकर कार्रवाई करने की जगह अधिकारी घंटों बाद मौके पर पहुंचना मुनासिब समझते हैं। इससे कई बार हालात और बिगड़ जाते हैं।आश्चर्यजनक रूप से तहसील के सरकारी आवास, जो अधिकारियों के लिए बनाए गए हैं, सालों से वीरान पड़े हैं। सारी सुविधाएं होने के बावजूद आवासों के दरवाजों पर हमेशा ताले लटके रहते हैं।
इन सूने आवासों को देखकर ऐसा लगता है मानो वे अधिकारियों की बेरुखी की कहानी बयां कर रहे हों।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि अधिकारी अपने नियुक्ति स्थल पर ही निवास करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर सकें।
लेकिन अधिकारियों की उदासीनता से सरकार के आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। सीएम योगी, जो जनता के हितों को सर्वोपरि मानते हैं, के आदेशों के बावजूद अधिकारियों का ऐसा रवैया प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है।