Connect with us

पूर्वांचल

समाधान दिवस में कमालपुर के रामलीला और अग्रहरि समाज के जमीन विवाद का हुआ निस्तारण

Published

on

धीना (चंदौली)। थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी रमेश यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व से संबंधित कुल 2 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से कमालपुर बाजार के रामलीला मैदान व अग्रहरि समाज के जमीनी विवाद का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। थाना प्रभारी रमेश यादव ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को राजस्व टीम के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण कर दोनों पक्षों से वार्ताकर निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने बताया कि, फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए निस्तारित किया जाना चाहिए। वहीं कमालपुर बाजार में सैकड़ों साल से अग्रहरि समाज आराजी नंबर 373 में निवास करने व आराजी नम्बर 374 में महादेव मंदिर (ग्राम सभा) की जमीन हो रहे रामलीला मैदान का विवाद दोनों पक्षों के आपसी सहमति से समाप्त कराया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया की आराजी नंबर 373 को जमीन में निवास कर रहे अग्रहरि व अन्य लोग जिस तरह से रह रहे है। उसी तरह से अपने स्थान पर बने रहेंगे। साथ ही आराजी नंबर 374 महादेव मंदिर (ग्राम सभा) रामलीला मैदान की जमीन में कोई किसी तरह का भविष्य में अधिपत्य नहीं करेगा।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उपनिरीक्षक अमरेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कमालपुर सतीश प्रकाश, वीर बहादुर, हंशनाथ यादव, लेखपाल रविशंकर राय,नीरज अग्रहरि पत्रकार, सुदामा जायसवाल, बाल मकुंद रस्तोगी, लक्ष्मण अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, प्रमोद रस्तोगी,चंदन गुप्ता, संजय मिश्रा,कन्हैया लाल रस्तोगी, महेश गुप्ता, अभिषेक अग्रहरि,विनय गुप्ता, आदि रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa