दुर्घटना
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
महाकुंभ से लौट रहा था परिवार
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। हादसे की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव, मोतिहारी (बिहार) के पीरारी पहुंची, वहां मातम पसर गया।
मृतक ओमप्रकाश आर्य (42) दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे और मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के पीरारी गांव के निवासी थे। वह अपनी पत्नी पुनिया विनायक और दो बच्चों के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आए थे। रविवार को स्नान के बाद, परिवार अपनी हुंडई कार से दिल्ली लौट रहा था।
पुलिस के अनुसार, फतेहाबाद थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में चली गई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पीरारी गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजनों और गांव के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।