आजमगढ़
सठियाव ब्लॉक के बिहरोजपुर में उड़ रही सरकारी योजनाओं की धज्जी
प्रधान पर तालाब से खोदी गयी मिट्टी बेचने का आरोप
आजमगढ़ (जयदेश)। आजमगढ़ के सठियाव ब्लॉक के बिहरोजपुर ग्राम सभा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
यहां मनरेगा के तहत कोई वास्तविक काम नहीं हो रहा बल्कि ग्राम प्रधान ने जेसीबी से पोखरी की खुदाई कराई और मिट्टी को ट्रैक्टर ट्रॉली से बेच दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि ग्राम प्रधान मनरेगा के कार्यों का सही तरीके से उपयोग नहीं कर रहे।
इसके बजाय उन्होंने मिट्टी की खुदाई कर इसे भट्ठा मालिकों और अन्य लोगों को अच्छे दामों पर बेच दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलीभगत कर फर्जी काम करवाए और बिना काम किए ही भुगतान करा लिया।
इस मामले की जांच होने पर ग्राम प्रधान और उनकी परिवार के सदस्यों की असलियत सामने आ सकती है। ग्रामीणों का दावा है कि ग्राम प्रधान के पास इतने पैसे हैं कि वह अधिकारियों को खरीदकर अपनी मनमानी करवा सकते हैं।
ग्राम प्रधान प्रमिला देवी हैं लेकिन उनके बेटे अनिल इस पूरे मामले में शामिल हैं और फर्जी कामों के लिए मशहूर हैं। ब्लॉक के विकासखंड अधिकारी और ग्राम सेवक पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। अब यह देखना होगा कि क्या जिम्मेदार अधिकारी इस घोटाले पर कार्रवाई करते हैं या मामले को दबाकर रफा-दफा कर देते हैं।