अपराध
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर समाप्त की ईहलीला

वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र के पिशाचमोचन स्थित रामाकांत नगर कॉलोनी में शुक्रवार को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पुनीत पांडेय (34 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों से पूछताछ कर घटना की तहकीकात जारी है।
Continue Reading