वायरल
संतुलन बिगड़ने पर घाटी में गिराया खराब हेलिकॉप्टर

रुद्रप्रयाग। वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से लटकाकर ले जाए जा रहे खराब हेलिकॉप्टर को पायलट ने संतुलन बिगड़ने पर गहरी घाटी में गिरा दिया। हवा के विपरीत दिशा में बढ़ते दबाव के चलते एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा था। शनिवार को एमआई-17 को इस खराब हेलिकॉप्टर को लटकाकर गौचर हवाई पट्टी ले जाना था। एमआई-17 ने हेलिकॉप्टर को लेकर ऊंची उड़ान भी भर ली थी, लेकिन संतुलन बिगड़ने पर पायलट ने उसे लिनचोली में थारू कैंप के समीप गहरी खाई में गिरा दिया। इससे हेलिकॉप्टर चकनाचूर हो गया।
दरअसल, बीती 24 मई को छह यात्रियों को लेकर आ रहे क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर के रोटर में गड़बड़ी होने पर पायलट ने केदारनाथ स्थित हेलिपैड से कुछ पहले इमरजेंसी लैंडिंग कराई थी। तब से यह खराब हेलिकॉप्टर वहीं खड़ा था।
Continue Reading