खेल
श्रीलंका को हराकर इंग्लैंड ने जीती टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में श्रीलंका को 190 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 483 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन श्रीलंकाई टीम 292 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने बड़ा कमाल किया, जिन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए। इसके अलावा गेंदबाजी में गस एटकिंसन ने कमाल किया, जिन्होंने पूरे मैच में कुल 7 विकेट झटके।
बता दें लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था। बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने पहल पारी में 427/10 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए जो रूट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका अपनी पहली पारी में 196 रनों पर ही ढेर हो गई। फिर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 251/10 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 483 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया। रूट ने 10 चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेली।