अपराध
शिवपुर क्षेत्र में लाखों का नकली सेनेटाइजर बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बड़ालालपुर स्थित वीडीए कॉलोनी के एक मकान में मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने औचक छापा मारकर किराए पर रहने वाले अजीत कुमार सिंह उनके पुत्र सरोज कुमार सिंह के कमरे से सिप्ला कंपनी का नकली रैपर लगा सैनिटाइजर बरामद किया। सूत्रों के अनुसार मकान मालिक ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को बताया जिससे कमरे से नकली सेनीटाइजर बरामद हुआ। वह लोग किराए पर रहते हैं। सूत्रों ने बताया लाखों का नकली सैनिटाइजर की सप्लाई सोनभद्र, गाजीपुर में भेजा जाता था। इस संबंध में पूछे जाने पर बुधवार की दोपहर शिवपुर थाना प्रभारी अरबी गौतम ने बताया कि लाखों का नकली सैनिटाइजर खाद्य विभाग की सुरक्षा टीम ने शिवपुर थाने में भेजा है लेकिन अभी तक पिता और पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।