चन्दौली
शहीद दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि
चंदौली। जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय ‘चन्द्रा त्रिपाठी’ भवन में शहीद दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी और सत्य-अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचारों और दर्शन ने न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को नई दिशा दी। गांधी जी के मूलमंत्र सत्य और अहिंसा ने भारत को अंग्रेजों की दासता से मुक्ति दिलाई और उनकी नीतियों का पालन करके कई गुलाम देशों ने भी स्वतंत्रता प्राप्त की। गांधी जी का सर्वधर्म समभाव का संदेश और उस पर अमल ही भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखता है।”
धर्मेन्द्र तिवारी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में धर्म आधारित राजनीति देश को पुनः गुलामी की ओर ले जा सकती है।महात्मा गांधी के स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के विचार ही एक विकाशशील भारत को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में ला सकते हैं। गांधी जी के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे और आज भी उनके रास्ते पर चलने की आवश्यकता महसूस हो रही है, खासकर जब वर्तमान केंद्र सरकार गांधी जी से जुड़ी स्मृतियों और स्मारकों को नष्ट करने का प्रयास कर रही है।
जिलाध्यक्ष ने उपस्थित कांग्रेसजनों, जिले के स्वयंसेवी संगठनों और संभ्रांत नागरिकों से कुम्भ भगदड़ के बाद स्नानार्थियों की सेवा और सहायता करने की अपील की। सभा के दौरान कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी जी और कुम्भ मेला में दिवंगत हुई पुण्यात्माओं के प्रति दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर जिले के कांग्रेसजन और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।