गाजीपुर
शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का हल्ला बोल

गाजीपुर। जिले के गहमर क्षेत्र के हरकरनपुर गांव में शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बारा न्याय पंचायत की महिलाओं ने देसी शराब की भट्टी के पास पहुंचकर विरोध जताया और दुकान मालिक से मिलने की मांग की।
दुकान के कर्मचारी भीड़ बढ़ते ही मौके से भाग गए। बीसी सखी और अन्य महिला समूहों की सदस्य भी इस विरोध में शामिल रहीं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब की दुकान से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और अंग्रेजी शराब की नई दुकान खुलने से स्थिति और खराब हो जाएगी।
स्थानीय प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर महिलाओं ने प्रदर्शन का रुख अपनाया। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार पंकज कुमार, चौकी प्रभारी विवेक कुमार पाठक और महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
प्रदर्शन में ग्राम प्रधान अजीत कुमार, विजय यादव, गोपाल पांडेय, सुधीर पांडेय, बूटन खुशीहाल राजभर, रानी देवी, लक्ष्मण और प्रेम सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर शांत करा दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि स्थान को लेकर समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।