मिर्ज़ापुर
वैश्य समाज समरसता का है सजग प्रहरी: संजय कुमार गुप्ता

मिर्जापुर : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में नगर के बाजीराव कटरा स्थित ग्रैंड कृष्णा सभागार में सामाजिक समरसता सहभोज व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज देश की प्रगति में सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक संरचना की रीढ़ के रूप में वैश्य समाज देश की आर्थिक मजबूती के लिए संकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर के 365 उपवर्गों को साथ लेकर चलने की परंपरा ही समरसता का प्रतीक है। वैश्य समाज में अगड़े-पिछड़े दोनों वर्गों को साथ लेकर चलना हमारे समरस स्वभाव को दर्शाता है।
संजय कुमार गुप्ता ने समाज के सभी उपवर्गों से संगठित होकर समाज के प्रतीक प्रकल्पों में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने वैश्य समाज में रोटी-बेटी के संबंधों को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से हमारी संस्कृति और पहचान को मजबूती मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा भी की गई कि शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन कर विंध्य क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। समारोह में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।