वाराणसी
वीडीए ने अवैध निर्माण पर की कड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंप समेत छह भवन सील
दुर्गाकुंड में चोरी-छिपे हो रहा था निर्माण
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप और छह अन्य भवनों को सील कर दिया। सभी सील किए गए भवनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।
वाराणसी-सोनभद्र मार्ग पर अदलहाट इलाके में मानकों के विपरीत बनाए जा रहे पेट्रोल पंप को पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। शुक्रवार को वीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन पेट्रोल पंप को सील कर दिया और पुलिस की सुरक्षा में दे दिया।
रामनगर के भीटी इलाके में बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाई जा रही बाबूलाल की इमारत को भी वीडीए ने सील कर दिया। इस पर पहले ही नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन निर्माण जारी था। वहीं, दुर्गाकुंड में अभय सिंह बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे थे। जांच में सामने आया कि निर्माण कार्य रात में चोरी-छिपे किया जा रहा था। वीडीए ने कार्रवाई करते हुए इस इमारत को भी सील कर दिया।
शिवपुर में बीना त्रिपाठी द्वारा बिना स्वीकृत नक्शे के बेसमेंट और दूसरे तल का निर्माण कराया जा रहा था। वीडीए की टीम ने इस अवैध निर्माण को भी सील कर दिया।
सारनाथ के हृदयपुर सिंहपुर इलाके में वीडीए ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की। अरुण वर्मा, नीरज और राम बहादुर द्वारा बनाए जा रहे दो भवनों को सील कर दिया गया। दोनों इमारतों के लिए नक्शा पास नहीं कराया गया था।
रामनगर थाना क्षेत्र के खजूर गांव में डिंपू सिंह द्वारा आठ बीघे में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्लॉट काटकर बेचे जा रहे थे। वीडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर कॉलोनी की बाउंड्री ध्वस्त कर दी।
नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ ही वीडीए अवैध निर्माणों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृत नक्शे के किए जा रहे निर्माणों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।