Connect with us

गाजीपुर

विधवा-दिव्यांग और जरूरतमंदों में कंबल वितरित 

Published

on

गाजीपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत खेताबपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधवा, दिव्यांग और असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान डॉ. ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में किया गया।

डॉ. ओमप्रकाश यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “गांव के सभी जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। आज के कार्यक्रम में कुल 121 विधवा व दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ दिया गया है।” उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों जैसे नाली निर्माण, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग सड़कें और शौचालय निर्माण पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलेदार कुशवाहा मास्टर साहब ने की। उन्होंने कहा, “गांव के असहाय और दिव्यांग लोगों को मदद पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसी क्रम में आज 75 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए हैं।” कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।

डॉ. ओमप्रकाश यादव ने कहा, “गांव के लोगों को हर सुविधा का लाभ दिलाने का प्रयास जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा।”

कार्यक्रम में जिलेदार कुशवाहा, सबलू अहमद बीडीसी, वीरेंद्र यादव, कल्पनाथ मौर्य, ईशू यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा, मकसूदन पांडेय, वीर प्रताप सिंह, किशुन राम, विजय प्रकाश यादव, नागेंद्र यादव (पूर्व प्रधान, सराय मनीकराज) सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओमप्रकाश यादव ने किया। आयोजन की सफलता ने गांव के लोगों के बीच एक सकारात्मक संदेश फैलाया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa