वाराणसी
वाहन के धक्के से युवक घायल, इलाज के दौरान मौत
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के अकेलवा गंगापुर मार्ग पर दयापुर गांव के सामने बुधवार की दोपहर में बोलेरो और बाईक में टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अकेलवा चौकी इंचार्ज उसे तत्काल अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद बोलरो कार ड्राइवर फरार हो गया लेकिन पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार, लोहता थाना क्षेत्र के भट्ठी गांव का जगत प्रकाश (34 वर्ष) बुधवार की दोपहर में किसी काम से गंगापुर की तरफ जा रहे था। दयापुर गांव के सामने पहुंचे थे। इसी बीच गंगापुर की तरफ से तेज रफ्तार से एक बोलेरो आ रही थी। बाईक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर अकेलवा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक अपना दल कमेरा वादी कृष्णा गुट के पीडीएम प्रत्याशी वाराणसी से सांसदीय का चुनाव लड़ रहे गगन प्रकाश यादव का छोटा भाई था। मृतक की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी का नाम नीलू यादव है।