वाराणसी
वाराणसी : 36वीं वाहिनी पीएसी में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

रामनगर। 36वीं वाहिनी पीएसी में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद सेनानायक ने क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। उन्होंने जवानों और पीएसी परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे उत्कृष्ट और अद्वितीय संविधान है, जो देश को एकता और शक्ति प्रदान करता है।
कार्यक्रम में मुख्य आरक्षी विनय कुमार ओझा को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशंसा चिन्ह प्राप्त करने वाले पीसी दशरथ और मुख्य आरक्षी मदन मोहन सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वाहिनी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उपस्थिति को सराहा गया और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिविरपाल कैलाश नाथ यादव, सूबेदार मेजर मनोज कुमार मिश्र, और वाहिनी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे।