वाराणसी
वाराणसी में बोलें प्रधानमंत्री – आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाइए, बाकी सब मोदी पर छोड़ दीजिए
चार जून के बाद 75 हजार रुपये सोलर के लिए दिए जाएंगे और आपका बिजली बिल शून्य हो जाएगा : नरेंद्र मोदी
वाराणसी। लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को है। ऐसे में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहें। काशी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ‘संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय’ में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में 25 हजार से ज्यादा महिलाओं से सीधा संवाद किया। ‘मातृशक्ति’ सम्मेलन में शामिल होने वाली 25 हजार से अधिक महिलाओ में गृहणियां, डॉक्टर, शिक्षिकाएं, व्यापारी, अधिवक्ता, खिलाड़ी सहित सभी वर्ग की महिलाएं भी शामिल हुई।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मां गंगा ही अब हमारी माता है।” महिलाओं से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जब घर आपके बिना नहीं चलता तो देश कैसे चल जाता है। ये बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ ही नहीं आई। कांग्रेस सपा की सरकारों में महिलाओं के साथ केवल उपेक्षा होती थी। इंडिया गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है। इंडिया गठबंधन वाले महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं। जहां इनकी सरकार आती है, महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है। बनारस के लोग तो यूपी-बिहार दोनों में रहे। जंगलराज से परिचित हैं। बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। बेटियों को सुरक्षा के डर से पढ़ाई छोड़कर घर पर बैठना पड़ता था।”
भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “महिलाओं को अब दर्द सहन नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल का खर्चा सरकार उठाएगी। 70 साल के जो भी बुजुर्ग होंगे अब उनके खर्चे की जिम्मेदारी भी मोदी करेगा। आप अपना आयुष्मान कार्ड बनवाइए, बाकी सब मोदी पर छोड़ दीजिए।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मोदी ने कुछ दिन पहले ही पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना शुरू की है। बनारस में दो हजार से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट लग चुका है। इससे भी लोगों के बिजली बिल में महीने के दो से ढाई हजार रुपये बच रहे हैं। चार जून के बाद 75 हजार रुपये सोलर के लिए दिए जाएंगे और आपका बिजली बिल शून्य हो जाएगा।”
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि, “इंडिया गठबंधन के नेता कहते हैं शक्ति का विनाश करेंगे। चार जून के बाद मोदी आपकी शक्ति को महाशक्ति बनाकर रहेगा।”