वाराणसी
वाराणसी में गायों के लिए काऊ कोट और पौष्टिक खुराक की व्यवस्था
वाराणसी जिले के 45 गो आश्रय केंद्रों में ठंड से बचाव के लिए आठ हजार गायों को काऊ कोर्ट पहनाने की योजना बनाई गई है। इन गायों को ठंड से राहत देने के लिए उनकी खुराक में सुधार किया गया है और उन्हें गुड़, तिल, मक्का और चोकर दिया जाएगा।
साथ ही गायों के लिए साइलेस चारा भी तैयार किया गया है जिसे विशेष रूप से पौष्टिक आहार मिलाकर प्रिजर्व किया जाता है।पशुपालन विभाग और नगर निगम द्वारा संचालित इन केंद्रों में निराश्रित गायों को रखा गया है जिनकी देखभाल की जा रही है।
इसके अलावा ग्राम पंचायत निधि से काऊ कोर्ट सिलवाए जा रहे हैं, और इस काम के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई का काम सौंपा गया है। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए गो आश्रय केंद्रों में तिरपाल और अलाव जलवाने की भी व्यवस्था की गई है ताकि गायों को अतिरिक्त गर्मी मिल सके।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. बीपी पाठक के अनुसार, इस उपाय से गायों को ठंड से बचाने और उनके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।