Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में किराना व्यापार समिति का भव्य भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं को मिला प्रसाद

Published

on

वाराणसी। वाराणसी किराना व्यापार समिति ने महाकुंभ से लौट रहे सनातनी श्रद्धालुओं के लिए विशेश्वरगंज में भव्य निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में श्रद्धालुओं को पूड़ी-सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया, जो समाचार लिखे जाने तक अनवरत जारी रहा।

इस सेवा कार्य में समिति के उपाध्यक्ष अशोक कसेरा, अनूप जायसवाल, संजय जायसवाल, राजेश डीडवानी, प्रवीण चौरसिया, अभिषेक अग्रहरि, महेंद्र यादव, मनोज रस्तोगी, सुनील बुचासिया, प्रदीप गुप्ता, नारायण केशरी और मनोज केशरी सहित पूरी कार्यसमिति और लगभग 300 सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

Advertisement

यह भंडारा सेवा और श्रद्धा का अनूठा संगम बना, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर समिति की इस पहल की सराहना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa