वाराणसी
वाराणसी तक चलेगी मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना के तहत रूट का सर्वे भी किया जा रहा है और यदि सब कुछ सही रहा तो नए साल तक यह ट्रेन वाराणसी तक विस्तारित हो जाएगी। वाराणसी से मेरठ के बीच सीधी ट्रेन सेवा की यह पहली बार होगी, जबकि अब तक इस मार्ग पर कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है।
पीडीडीयूनगर स्टेशन, आजमगढ़ और गाजीपुर जैसे क्षेत्रों से भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है, जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को काफी फायदा होगा। रेलवे बोर्ड से सर्वे को मंजूरी मिल चुकी है और अब इसकी ठहराव रूट, समय और किराए पर विचार किया जा रहा है। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 31 अगस्त से शुरू हुई थी, लेकिन यह ट्रेन इस रूट पर यात्रियों की कमी से जूझ रही है।
इसी कारण रेलवे बोर्ड ने इसे वाराणसी तक चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस ट्रेन को वाराणसी तक जोड़ने की मांग की थी और रेल मंत्रालय तक पत्र भेजा था।