वाराणसी
वाराणसी कैंट जीआरपी ने पकड़ा 400 अवैध मात्रा में कफ सिरफ, 2 अभियुक्तों को लिया हिरासत में
वाराणसी: कैंट जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने आज चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 9 से चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को धर दबोचा| चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए जाने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों अभियुक्त पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं| जिनके पास से तलाशी के दौरान लगभग 400 अवैध सिरप को जीआरपी पुलिस ने बरामद किया| जीआरपी द्वारा भारी मात्रा में पकड़े जाने पर अभियुक्तों के पास से पकड़े गए सिरफ का कागजात मांगा जिनको दिखाने में दोनों असफल रहे| जिसके बाद जीआरपी ने दोनों को हिरासत में लेकर के ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले कर पूछताछ किया हिरासत में लिए गए अभियुक्तों ने बताया कि हमें सामान पहुंचाने के लिए बतौर ₹3000 मिलता था|
WP QUADS – Hide Ads
Continue Reading