मिर्ज़ापुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महाकुंभ और बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
मीरजापुर, प्रयागराज महाकुंभ-2025 के आगामी स्नान पर्व तथा मां विंध्यवासिनी देवी के बसंत पंचमी दर्शन-पूजन के लिए आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ विंध्यवासिनी देवी धाम और परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी समीक्षा की गई, जहां उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी विंध्याचल धाम के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात की गई है, जिससे किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो और श्रद्धालु सुगमता से मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन और पूजन कर सकें।