मिर्ज़ापुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना सन्तनगर का किया आकस्मिक निरीक्षण
मिर्जापुर। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा शनिवार को थाना सन्तनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय परिसर, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, जनशिकायत डेस्क आदि का निरीक्षण कर कार्यालयी अभिलेखों के रख-रखाव का आकलन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उनकी समस्या सुनकर समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये । इसी क्रम में थाना परिसर में रखे वाहनों, बैरक, मेस आदि की साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
थाना क्षेत्रांतर्गत बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, कस्बों आदि जगहों पर पैदल गश्त करने एवं सतर्क दृष्टि रखने तथा रात्रि गश्त करते हुए नियमित रूप से चेकिंग करने/कराने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।