अपराध
लॉन संचालक के हत्याकांड में पुलिस की दबिश जारी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।अकथा लालपुर थाना क्षेत्र के निवासी लान संचालक बृजेश कुमार पटेल बबलू की हत्या का पर्दाफाश करने में जौनपुर पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी करने के लिए लगातार तभी तेज कर दिया है। यद्यपि समाचार दिए जाने तक हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई लेकिन वाराणसी के आईजी रेंज वाराणसी एसपी ग्रामीण की टीम सहित जौनपुर जनपद पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापेमारी का क्रम बनाए हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहाड़िया के लॉन संचालक बृजेश कुमार पटेल बबलू की हत्या में अनुमान लगाया गया है कि मृतक का अवैध संबंध उसके कर्मचारी की बहन से चल रहा था। बताते चलें कि रविवार को बृजेश पटेल अपने कार द्वारा जौनपुर जनपद के केराकत थाना क्षेत्र के थानागद्दी की तरफ गया था। संभवतः वहीं पर हत्यारों ने उसकी हत्या कर दी और उसके कार को फूंक दिया। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पहाड़िया व्यापार मंडल, राजातालाब, जन्स क्षेत्र के व्यापार मंडल ने भारी आक्रोश जताते हुए अपना कारोबार ठप रखा तथा मृतक के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था।