Connect with us

वाराणसी

लापरवाही पर गिरी गाज, VDA वीसी ने रोका जेई का वेतन

Published

on

वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) में कार्यरत अवर अभियंता (JE) संजय तिवारी पर कार्य में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। इसके चलते VDA के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने उनकी सैलरी के आहरण पर रोक लगा दी है। संजय तिवारी को जोन प्रथम में तैनात किया गया था और उन्हें शिवपुर वार्ड की शमन मानचित्र पत्रावलियों के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि वे अपनी जिम्मेदारी को लेकर उदासीन थे और लंबित पत्रावलियों के निस्तारण में रुचि नहीं दिखा रहे थे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए VDA उपाध्यक्ष ने उनका वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया है।

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने JE संजय तिवारी को एक सप्ताह का समय दिया है ताकि वे लंबित पत्रावलियों का विधि-संगत समाधान सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित समय में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई, तो उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa