अपराध
लाखों के आभूषण नगदी सहित सिटी स्टेशन वाराणसी में लूट

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में चलती ट्रेन में महिला के साथ पांच लाख की लूट
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी। किरण तिवारी भिटारी थाना लोहता वाराणसी की निवासी है बीती रात्रि इंटरसिटी d6 रिजर्वेशन था अपने दो बच्चों के साथ रात्रि लगभग काशी स्टेशन 10बजकर20 मिनट पर पहुंची ट्रेन स्लो हुआ सवारी उतर गए ट्रेन चलने लगी उसी दरमियान 20 से 25 साल के दो लड़के चलती ट्रेन में किरन तिवारी के साथ मारपीट करने लगे पास में रखा बैग जिसमें 7000 नगद और लगभग ₹500000 के गहने लेकर के चलती ट्रेन से खुद करके फरार हो गए ट्रेन में बैठे लोग कोई भी इस महिला की मदद करने के लिए नहीं आया इनके पति संतोष तिवारी कैंट स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे किरण तिवारी पहुंची और रो रो कर के अपने पति से सारी घटनाक्रम को बताइए इनके पति तत्कालीन को लेकर के निजी नर्सिंग होम में इनका इलाज कराए और काशी स्टेशन पर जाकर के जीआरपी से इसकी लिखित तहरीर दी है जीआरपी थाना इनको जिस की लूट हुई है 500000 की भोर में 4 बजे कहलाते रहे और मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं किया सिर्फ आश्वासन देते रहें माननीय प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पुलिस विभाग का यह रवैया काफी सोचने वाली बात है ट्रेन का सफर सुरक्षित नहीं है खासतौर से महिलाओं और बच्चों के लिए देखे किरण तिवारी के साथ क्या न्याय हो पाएगा क्या जीआरपी पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार कर सके।