गाजीपुर
लहना गांव में झोपड़ी जलने से परिवार बेघर, प्रशासन से मदद की गुहार

गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के लहना गांव में अज्ञात कारणों से बहू राम की रिहायशी मड़ई में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते, इससे पहले ही पूरा आशियाना आग की चपेट में आ गया।
ग्रामीणों ने शोर मचाकर आग बुझाने का प्रयास किया और मड़ई में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे में घर का सारा सामान नष्ट हो गया और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।
पीड़ित परिवार ने हल्का लेखपाल को घटना की जानकारी देकर आर्थिक सहायता की मांग की है। पशु चिकित्सा अधिकारी भदौरा, डॉ. मंत्रराज यादव ने बताया कि झुलसे मवेशी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित राहत प्रदान करने की मांग की है, ताकि वे इस संकट की घड़ी में पुनः अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।