अपराध
लड़की की विदाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दर्जनों घायल
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में मंगलवार की दोपहर में विदाई को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट की घटना में 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल मुआयना कराकर और दोनों पक्षों का तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कोटवा गांव के नूर मोहम्मद अपने बहन की शादी छितौनी में किए है। मंगलवार की दोपहर में जब अपनी बहन की विदाई कराने गये तो विदाई को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडा चलने लगा जिसमें एक पक्ष से नूर मोहम्मद 50, दिल मोहम्मद 45, अली अहमद 44, सरफराज अहमद 40, अली हसन 35, साहिल 30 और आरिफ 25 घायल हो गये।
दूसरे पक्ष से समसुनिशा 55, छेदी 60, गुलाम.नवी 50, अनवर अली 45 और असगर अली 40 घायल हो गये। सभी का मेडिकल मुआयना कराने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके सभी को शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।