Connect with us

वाराणसी

” लक्ष्‍मी कुंड पर सोरहिया मेले के बाद नमामि गंगे ने साफ सफाई कर मां लक्ष्‍मी की उतारी आरती “

Published

on

काशी के पौराणिक कुंडों और तालाबों के संरक्षण का संदेश देकर गुरुवार को सोरहिया मेले के बाद लक्ष्मी कुंड पर बिखरी गंदगी को नमामि गंगे व मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा ने साफ कर सामाजिक दायित्‍वों का निर्वहन किया। इस दौरान मातृ नवमी पर नमामि गंगे ने आत्मनिर्भर भारत की कामना से माता लक्ष्मी की आरती उतारकर श्री समृद्धि की कामना की । काशी के पौराणिक कुंडों- तालाबों- पोखरों- सरोवरों के संरक्षण की अपील के साथ नमामि गंगे एवं मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा के सदस्यों ने जीवित्पुत्रिका व्रत सोरहिया मेले के बाद लक्ष्मी कुंड में इधर-उधर बिखरे निर्माल्य एवं सामग्रियों को बटोर कर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी के हवाले किया।

जल संरक्षण के आग्रह के बीच लक्ष्मी कुंड के आसपास नगर निगम के कर्मचारियों के सहयोग से सफाई की। कुंड के किनारे की सफाई के पूर्व सदस्यों ने नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में माता लक्ष्मी की आरती उतारी। महालक्ष्मी से खुशहाल, आत्मनिर्भर, आरोग्य और समृद्धि पूर्ण भारत की कामना की। राजेश शुक्ला ने कहा कि सनातनी संस्कृति के जन्म से लेकर मृत्यु तक के आयोजन पवित्र नदियों, कुंडों, तालाबों, पोखरों और सरोवर के किनारे होते हैं।

हमारे जीवन में जल की महत्ता को समझ कर स्वच्छता की जिम्मेदारी का निर्वहन भी हमें स्वयं को करना होगा। पवित्र नदियों जलाशयों के किनारे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के बाद बचे हुए निर्माल्य व सामग्रियों को हम छोड़कर न जाएं जिससे कि इनके किनारे गंदगी का अंबार न लगे। आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा की अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, सचिव जयश्री जैन, कोषाध्यक्ष कोमल अग्रवाल, पर्यावरण संयोजक अर्चना बाजोरिया, रश्मि अग्रवाल, रितु केडिया, स्नेहा अग्रवाल , शेफाली अग्रवाल, चैताली झुनझुनवाला उपस्थित रहे ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa