वाराणसी
लंबित आवेदनों को तीन दिनों में निबटाने का सीडीओ का निर्देश
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का प्रशिक्षण सम्पन्न
वाराणसी (जयदेश)। विकास भवन सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में बाल विकास परियोजना अधिकारी काशीविद्यापीठ और पिण्डरा, साथ ही ब्लाक कोर्डिनेटर विकास राय और दीपक मिश्रा ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका और ब्लाक कोर्डिनेटर को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान, मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की सुपरवाइजर स्तर पर समीक्षा की और निर्देश दिया कि जिन आवेदनों की प्रक्रिया लंबित है, उन्हें तीन दिनों के भीतर सत्यापन कर अग्रसारित किया जाए।
पिण्डरा बाल विकास परियोजना में सुपरवाइजर स्तर पर लंबित मामलों के कारण सीडीपीओ को चेतावनी दी गई और विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि इन मामलों को तीन दिन के अंदर निपटाया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है, उनके लिए फैमिली आई.डी. तैयार करवाई जाए।