Connect with us

वाराणसी

रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर नवनिर्वाचित विधायक का हुआ स्वागत

Published

on

वाराणसी| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिली है। जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है । वही, बनारस के 8 की आठ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन को आठ की सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसको लेकर रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर नवनिर्वाचित सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू तथा पिंडरा विधायक अवधेश सिंह का स्वागत क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया.

इस अवसर पर नवनिर्वाचित सेवापुरी विधानसभा के विधायक नीलरतन नीलू ने कार्यकर्ताओं को आभार प्रकट करते हुए कहा कि सेवा पूरी की विधानसभा से सम्मानित जनता एवं कार्यकर्ताओं के कारण आज हमें जीत हासिल हुई है. नीलरतन ने आगे कहा कि जिस तरह से सेवापुरी की जनता ने कार्य किया है तो मैं भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करूंगा.

काशी प्रांत के बीजेपी के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा माफियाओं पर नकेल कसना, बहन बेटियों की इज्जत का सम्मान करना, उत्तर प्रदेश में विकास की गति देने का काम चल रहा है तो दूसरी तरफ इसको पहचान भी देने का कार्य किया जा रहा है|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa