वाराणसी
रोगियों और परिचारकों के लिए किया गया निशुल्क शीतल पेय जल का व्यवस्था

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| भारत विकास परिषद आस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार से कैंसर रोगियों के परिचारकों की सुविधा हेतु भाभा कैंसर संस्थान लहरतारा के गेट पर स्थित शिव मंदिर में निशुल्क प्याऊ तथा मंदिर प्रांगण में उनके बैठने व आराम करने हेतु मैट की व्यवस्था की जा रही है, ताकि इस दुपहरी में वे ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा सके व मंदिर प्रांगण में कुछ पल मैटिंग के ऊपर आराम कर सकें।
यह सुविधा जुलाई माह तक अनवरत जारी रहेगी।
इस अवसर पर आस्था शाखा की अध्यक्ष सरिता विश्वकर्मा सचिव विजया श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सुबोध सिन्हा, रमन श्रीवास्तव रमेश कुमार, राकेश श्रीवास्तव, राहुल यादव, विकास सिन्हा एवं राजेश ओझा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
Continue Reading