Connect with us

दुर्घटना

रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से 25 घायल, 16 घंटे चला रेस्क्यू

Published

on

कन्नौज। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अमृत भारत योजना के तहत निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से 25 मजदूर घायल हो गए। यह हादसा दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर हुआ। प्रशासन को आशंका थी कि मलबे के नीचे कई मजदूर दबे हो सकते हैं इसीलिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव कार्य शुरू किया।

16 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद मलबा हटा लिया गया और हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली जिससे अफसरों ने राहत की सांस ली। घायलों का उपचार जारी है और रेलवे विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

घायलों को सहायता राशि भी दी जाएगी जिसमें मामूली घायलों को 50 हजार रुपये और गंभीर घायलों को 2.5 लाख रुपये की सहायता मिलेगी। हादसे के बाद से फर्म के मालिक रामविलास राय का मोबाइल फोन बंद है और रेलवे ने उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है।

हादसा उस वक्त हुआ जब तीन दिन से लेंटर की ढलाई हो रही थी और शटरिंग में लगे बल्लियां चटकने लगीं जिससे लेंटर का आधे से ज्यादा हिस्सा ढह गया। तेज धमाके और चीख-पुकार की आवाज सुनकर जीआरपी के सिपाही मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू किया। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण और जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ल भी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa