पूर्वांचल
रुझानों के बाद कहीं खुशी, कहीं गम, लखनऊ में BSP कार्यलय के बाहर पसरा सन्नाटा

लखनऊ। अब तक के आए रुझानों में उत्तर प्रदेश में तस्वीर लगभग लगभग साफ हो गई है। प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर जहां एक तरफ ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है वहीं, सपा-बसपा के दफ्तर के आगे धूल उड़ती हुई दिखाई दे रही है। सपा के कार्यालय पर तो फिर भी थोड़ी चहल पहल है लेकिन बसपा के कार्यालय के तो दरवाजे ही बंद पड़े हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के ताजा रुझानों की बात करें तो बीजेपी 273, सपा 122, बीएसपी सिर्फ 5, कांग्रेस 2 और अन्य 1 सीटों पर आगे चल रहे हैं। हालांकि अभी यह सिर्फ रुझान हैं, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित मान रहे हैं। लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर जबरदस्त जश्न देखने को मिल रहा है।
Continue Reading