पूर्वांचल
राष्ट्रीय सेवा योजना हंडिया पी जी कॉलेज हंडिया प्रयागराज के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
प्रयागराज| राष्ट्रीय सेवा योजना हंडिया पी जी कॉलेज हंडिया प्रयागराज के सात दिवसीय विशेष शिविर मंगलवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने एनएसएस के स्वयं सेवकों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने दोनों ईकाई के स्वयंसेवकों को बताया कि वे राष्ट्र सेवा की शपथ लें। वे भारत को एक विकसित देश बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ रणविजय सिंह ने कहा कि युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्वेक्तित्व को विकसित करने का अनुभव प्राप्त करना चाहिए। समापन समारोह में हंडिया पी जी कॉलेज हंडिया प्रयागराज के डॉ नीलम सिंह, डॉ विवेक पांडेय, डॉ रतंजय सिंह, डॉ ज्योत्सना सिंह ने भी संबोधित किया। डॉ सोमेश सिंह, डॉ रमेश कुमार, डॉ नीरज सिंह, डॉ घनश्याम ने भी प्रतिभाग किया। स्वय्मसेवकों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ साथ लक्ष्य गीत और कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर के दौरान बढ़िया कार्यों के लिए स्वय्मसेवको प्रीति, इस्मा, सोमैया, विशाल, अमन, अंतिमा, अलका, पूजा, ज्योति, हिमांशु, निधि, प्रिया, जितेंद्र आदि को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने किया। आभार प्रकट डॉ बृजेंद्र सिंह ने किया।