धर्म-कर्म
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
सोनभद्र – भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज सोनभद्र में चोपन खंड के ग्राम पंचायत कनहरा में जन जागरण यात्रा के तहत भव्य शोभा यात्रा निकाली गई l इस शोभायात्रा में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रेम पूर्वक जय श्री राम का नारा लगाते हुए भव्य शोभा यात्रा में ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखाई दिया।
इस शोभायात्रा में तमाम युवा नेता एवं समाजसेवी भी शामिल हुए जिसमें जिला अध्यक्ष विद्या शंकर पांडे, काशी प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ,काशी प्रांत उपाध्यक्ष जनार्दन बैसवार , चोपन प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ,प्रखंड महामंत्री सोनू मोदनवाल ,अधिवक्ता बृजेश पांडे एवं परसोई उपखंड के अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।