गाजीपुर
राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने 100 टी.बी. मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरण की

गाजीपुर। प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत आज गोराबाजार स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने जनपद के 100 टी.बी. मरीजों को गोद लिया। इस अवसर पर सांसद ने इन मरीजों को पोषण पोटली वितरित की।
सांसद डा. संगीता बलवंत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न को साकार करने की दिशा में, वर्ष 2025 तक भारत को और विशेष रूप से गाजीपुर जनपद को टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब कोई भी टी.बी. बीमारी से ग्रसित नहीं होगा, और न ही टी.बी. के कारण किसी की जान जाएगी।
सांसद ने आगे कहा कि इस गंभीर बीमारी के खिलाफ लड़ाई में केवल सरकारी प्रयास ही नहीं, बल्कि जनभागीदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि टी.बी. मरीजों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हम “निक्षय मित्र” के रूप में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। डा. बलवंत ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा टी.बी. के उन्मूलन के लिए लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सुनील पांडेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संजय कुमार और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री आनन्द मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर सांसद ने प्रसादपुर छावनी लाइन में जयप्रकाश कुशवाहा की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।