अपराध
राजातालाब पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सोलर पैनल व vivo कम्पनी का एक मोबाइल फ़ोन व 500-500 रुपये के नोट बरामद
वाराणसी। अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर महगांव गंभीरीपुर बासवाड़ी के पास से चोरी करने वाले अभियुक्त कार्तिकेय पटेल पुत्र स्व0 गणेश प्रसाद, निवासी ग्राम महगांव गंभीरीपुर, थाना राजातालाब वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त कार्तिकेय पटेल ने बताया कि मयंक डिजिटल स्टूडियो एवं सहज जन सेवा केन्द्र से Redmi note-10 मोबाइल चोरी किया था मोबाइल में लगा सिम निकालकर फेक दिया था अपना सिम लगाया था और कुछ दिन बाद रेलवे स्टेशन पर चलते फिरते व्यक्ति को 1000/- रूपये में बेच दिया था, बिक्री के 500 रूपये मेरे पास है, शेष रूपये खर्च कर दिया हूँ, जिसके सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर मु0अ0सं0 0240/2022 धारा-379/411 भादवि पंजीकृत है तथा नंदघर आंगनवाड़ी केन्द्र असवारी से 3 पैनल चोरी किया था जिसमें से 2 पैनल 1200 रुपए में चलते फिरते ब्यक्ति को बेच दिया था जिसमें से 500/- रूपये मेरे पास है शेष रूपये खर्च कर दिया हूँ । अभियुक्त के निशानदेही पर 1 पैनल बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना राजातालाब पर मु0अ0सं0 0037/2023 धारा- 379/411भादवि पंजीकृत है । अभियुक्त के पास से वीवो मोबाइल बरामद हुआ है जिसकी जाँच की जा रही है ।