सोनभद्र
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित

ओबरा, सोनभद्र में रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।
इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. विकास कुमार, डॉ. सचिन कुमार और एनसीसी के प्रशिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। संगोष्ठी के उद्घाटन भाषण में डॉ. संतोष कुमार सैनी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. विकास कुमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित किया। वहीं, डॉ. सचिन कुमार ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की, ताकि वे अपने तन, मन और धन को देश के लिए समर्पित कर सकें।इस मौके पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, एनसीसी के प्रशिक्षक नायक सूबेदार सोनम तमांग, हवलदार सुभाष चंद्र सहित राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के कैडेट्स शामिल थे।