वाराणसी
रहस्यमय ढंग से युवक लापता

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। सत्येंद्र प्रताप सिंह (24 वर्ष ) पुत्र विनय सिंह निवासी मढ़वा लालपुर का रहने वाला है। मोबाइल नम्बर 9453173001 बुधवार को घर से भोजूबीर के लिए दोपहर निकला जहां से लौटते समय मीरापुर बसही में अपनी माँ से 10 मिनट में घर लौटने की बात कहा, काफी इंतज़ार के बाद घरवालों ने फोन मिलाया तब से स्विच ऑफ बता रहा है, परिजनों का किसी अनहोनी की आशंका से हाल बेहाल है, अभी पुलिस को तहरीर नही दी गयी है ।
Continue Reading