बलिया
रसड़ा में चोरी पर व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग
रसड़ा (बलिया)। नगर के भगतसिंह तिराहे के पास श्रीनाथ कटरे की ऊपरी मंजिल पर स्थित “श्रीनाथ मोबाइल संगम” दुकान में 5 जनवरी की मध्यरात्रि हुई चोरी की घटना को लेकर व्यापार कल्याण समिति ने पुलिस उपाधीक्षक रसड़ा को पत्रक सौंपा। समिति ने इस घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षक सुरेश चन्द के नेतृत्व में नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने स्टेशन रोड पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की चोरी की घटनाओं का भी जिक्र किया और सभी मामलों की जांच कर अपराधियों को पकड़ने की मांग की।
साथ ही नगर में पुलिस गश्त बढ़ाने की अपील की ताकि व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके।पत्रक सौंपने वालों में अध्यक्ष मोहम्मद युनूस, उपाध्यक्ष गोपाल जी, आशुतोष सोनी, मुख्तार अहमद और मुमताज अहमद शामिल थे।