Connect with us

पूर्वांचल

रक्तदान महादान है और है पुनीत कर्तव्य: डीएम

Published

on

लायंस क्लब ज्ञानपुर एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

भदोही। लायंस क्लब ज्ञानपुर एवं नेहरू युवा केंद्र भदोही के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को
महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन डीएम विशाल सिंह, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक एवं सीएमएस श डॉ.राजेंद्र कुमार द्वारा किया गया। रक्तदान करने वाले लोगों को ब्लड डोनेट पिन लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इस दौरान रक्तदान शिविर में 47 रजिस्ट्रेशन हुआ एवं 25 रक्तदानियों ने रक्तदान कर समाज में सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत किया। डीएम ने कहा कि रक्तदान पुनीत कर्तव्य है। इंसानियत व मानवीय सामाजिक सरोकारों के लिए लोगों को बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। डीएम ने महाराजा चेतसिंह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड ,बच्चों का एनआरसी वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम पूछा। वहीं


किए जा रहे उपचार व प्राप्त सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। लायन अध्यक्ष लायन प्रमोद गुप्ता, सचिव लायन अभय श्रीवास्तव, सर्विस चेयरमैन लायन हरेंद्र प्रताप सिंह व क्लब एडमिन अरविंद भट्टाचार्य तथा जिला नेहरू युवा अधिकारी आरजी सिंह ने अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्रम एवं पिन द्वारा किया।


इस मौके पर लायन आनंद गुप्ता, कमल कुमार, आनंद तिवारी, विमलेश पांडेय, विजय सिंह, अवनीश सिंह,
ब्लड डोनर पिन द्वारा सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक इंचार्ज डा अनुपम अग्रवाल, महेंद्र पाल, अनिल कुमार, संजय कुमार व डीईओ डॉ.पंकज कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa