वाराणसी
यूपी बोर्ड परीक्षा पत्र लीक के संबंध में पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसजनो ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी :- महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाधिकारी को मिलकर पत्रक सौपा गया।पत्रकार दिग्विजय सिंह, अजीत ओझा एवं मनोज गुप्ता की गिरफ्तारी का पुर जोर विरोध करते हुए तत्काल रिहाई की मांग किया गया। प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की पेपर लीक कांड का खुलासा करने वाले पत्रकारों को बलिया जिला प्रशासन भाजपा सरकार के शासन काल मे प्रताड़ित कर रही है और बलिया के वरिष्ठ पत्रकारों को गिरफ्तार की है। जो कि निंदा से भरा हुआ यह लोकतांत्रिक व्यवस्था में यह घृणित कदम है। हम कांग्रेसजन पत्रकार साथियों संग खड़े है। हम मुकदमा वापसी व जल्द रिहाई की मांग के साथ साथ उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते है।
प्रतिनिधि मंडल में राघवेन्द्र चौबे, फ़साहत हुसैन बाबू,अशोक सिंह,डॉ राजेश गुप्ता,परवेज खां, आशिष पाठक,किशन यादव,आकाश कन्नौजिया, राज जायसवाल, आजाद,कृष्णा गौड़ समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।