मुम्बई
युवती पर तेजाब फेंककर लूटपाट, पुलिस की पकड़ से अभियुक्त दूर
मुंबई। कल्याण ईस्ट के पार्किंग एरिया के पास रविवार को दो लुटेरों ने यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। दो लुटेरों ने युवती पर पहले ज्वलनशील पदार्थ फेंका फिर उसका लैपटॉप लूट लिया। अंधेरी इलाके में रहने वाली यह युवती यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है। इस वारदात से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, युवती कल्याण के लोकग्राम इलाके में रहने वाली अपनी एक दोस्त को लैपटॉप देने आई थी। युवती कल्याण पूर्व रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग में थी, तभी दो अज्ञात युवक उसके पास आए और उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। युवती ने अपनी आंखें बंद कर लीं और चोरों ने उससे लैपटॉप छीन लिया और भाग गए। इस घटना में युवती मामूली रूप से घायल हुई है।
इस मामले में कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।