वाराणसी
मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़, नागरिक सुरक्षा संगठन ने संभाली व्यवस्था
वाराणसी। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाकुंभ के प्रभाव से हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान और दर्शन के लिए शहर में पहुंचे, जिससे प्रमुख मार्गों और घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिली। ऐसे में प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों की तैनाती की, जिन्होंने पूरी तत्परता के साथ भीड़ नियंत्रण में मदद की।
शहर के गिरजाघर, कैंट स्टेशन, लहुराबीर, तेलियाबाग, जगतगंज, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और बेनियाबाग सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चेतगंज प्रखंड के स्वयंसेवक सुबह से ही तैनात रहे। उनकी मुस्तैदी से श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से मार्गदर्शन मिला और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दी गई।
इस दौरान सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा, डिवीजनल वार्डन मंगला प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर सरिता त्रिपाठी, प्रदीप कुमार कनौजिया, रजनीश कनौजिया, अशरफ अली, राजकुमार, पवन जी सहित कई अन्य वार्डन एवं स्वयंसेवक सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आए। नागरिक सुरक्षा संगठन की इस भूमिका को श्रद्धालुओं और प्रशासन, दोनों ने सराहा।