Connect with us

सियासत

मोदी को सत्ता से हटाने से पहले मरने वाला नहींः मल्लिकार्जुन खरगे

Published

on

पीएम ने फोन कर पूछा- कैसी है तबीयत ?

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते समय मल्लिकार्जुन खरगे अस्वस्थ हो गए थे। चिकित्सकीय सहायता मिलने के बाद रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने से पहले मरने वाले नहीं हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

बता दें कि, मल्लिकार्जुन खरगे जम्मू-कश्मीर के कठुआ के जसरोटा में एक जनसभा के दौरान असहज महसूस करने लगे। वे जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनता को संबोधित कर रहे थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अपना भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ा। वहां मौजूद पार्टी नेताओं ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें मंच से उतारा। अस्पताल में कुछ देर इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa