वाराणसी
मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वागत की भाजपा ने की तैयारी

वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ तथा उनकी पत्नी कोबिता जगन्नाथ के काशी आगमन पर भाजपा महानगर की ओर से 2 दिन के स्वागत की तैयारियां जोर शोर से की गई।
मंगलवार की देर शाम गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में महानगर के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं मोर्चा तथा प्रकोष्ठ की बैठक की गई। विद्यासागर राय ने कहा कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत काशी की गरिमा के अनुरूप होगा।
बैठक में महानगर अध्यक्ष ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बुधवार को शाम 4:00 बजे काशी आगमन पर शिवपुर बाईपास स्थित संत अतुलानंद विद्यालय पर स्वागत की शुरुआत करते हुए, महानगर के विभिन्न स्थानों पर स्वागत करने के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा।
21 अप्रैल को शाम 5:00 से होटल ताज से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए भी स्वागत की तैयारियों पर चर्चा करते हुए लोगों को दायित्व सौंपा।
बैठक का संचालन महामंत्री जगदीश त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक पटेल ने दिया।
इस दौरान आत्मा विशेश्वर, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, साधना वेदांती, डॉक्टर गीता शास्त्री, मधुकर चित्रांश, एडवोकेट अशोक कुमार, राहुल सिंह, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, नीरज जायसवाल, बृजेश चौरसिया, डॉ हरी केसरी, किशन कनौजिया, विवेक मौर्य, डॉ रचना अग्रवाल सहित
मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, गोपाल जी गुप्ता, अभिषेक वर्मा गोपाल, अजय प्रताप सिंह, राम मनोहर द्विवेदी, अजीत सिंह, सिद्धनाथ शर्मा, कमलेश सोनकर, रतन मौर्य के साथ
जितेंद्र सोनकर, शोभनाथ मौर्या आदि उपस्थित रहे।